ब्राह्मण समाज वैर ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन , पुजारी परिवार दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर
वैर, भरतपुर (कोश्लेंद्र दतात्रेय)
उपखंड वैर के गांव गोठरा के पुजारी परिवार को गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने एक राय होकर गांव से बेदखल कर दिया है। ब्राह्मण समाज वैर अध्यक्ष इन्द्रमोहन शर्मा के नेतृत्व में उपखंडाधिकारी सचिन यादव को मुख्यमंत्री के नाम उचित न्याय कर पुजारी परिवार को ससम्मान गांव में निवास कराने एवं दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि गांव गोठरा के कुछ असामाजिक तत्वों ने एक राय होकर दिनांक 11.6.2024 को मारपीट कर घर से बेघर कर दिया है। तथा उनकी निजी सम्पत्ति को नष्ट कर दिया है। उक्त दिनांक से आज दिनांक तक पीड़ित परिवार न्याय पाने के लिए दर दर भटक रहा है। लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है।ब्राह्मण समाज वैर उक्त घटना की धोर निन्दा करता है। ज्ञापन में बताया गया है कि पीड़ित परिवार को यथा शीघ्र न्याय दिलाया जावे। पीड़ित परिवार को अगर यथा शीघ्र उचित न्याय नहीं दिलाया गया तो ब्राह्मण समाज वैर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा। ज्ञापन देने वालों में बीरेंद्र, फूल सिंह फौजी,खिल्लोराम, केसरिया, तोता राम, रमाकांत शर्मा, कपिल कटारा,आदि लोग मौजूद थे।