लापता व्यापारी की बरामदगी के लिए डीएसपी से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल
अलवर- संयुक्त व्यापारी महासंघ ( रजि. ) अलवर का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को महासंघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में मन्नी का बड़ स्थित दुकान से लापता व्यापारी चमन लाल सैनी के परिजनों के साथ अलवर पुलिस उपअधीक्षक नारायण सिंह से मिला।
इस अवसर पर परिजनों ने अवगत कराया कि विगत कुछ दिनों से तीन लोग चमन सैनी को ब्लैकमेल एवं प्रताडि़त कर रहे थे। इसलिए वे मानसिक रूप से परेशान रहते थे। परिजनों ने अवगत कराया कि वही लोग षडयंत्रपूर्वक उनका अपहरण करके ले गए हैं। व्यापार संघ के सदस्यों द्वारा मांग की गई कि लापता व्यापारी को शीघ्र ही खोज निकाल कर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। पुलिस उप अधीक्षक द्वारा शीघ्र कार्यवाही कर लापता व्यापारी को खोज निकाल कर एवं गुमशुदगी में शामिल अपराधियों को एक हफ्ते में पकडऩे का आश्वासन दिया गया। महासंघ के प्रतिनिधि मंडल में संरक्षक ओमप्रकाश खंडेलवाल, प्रमुख सलाहकार राजकुमार गोयल, महामंत्री राकेश शर्मा,उपाध्यक्ष रामलाल सैनी,रमेश नरवानी,महेश सेठी,अजय मेठी,कोषाध्यक्ष दयानंद गुप्ता,एवं दीपक अग्रवाल,कृष्ण कुमार खंडेलवाल,दिनेश जादौन, हरिशंकर अरोड़ा,घनश्याम खंडेलवाल,राहुल गुप्ता एवं लापता व्यापारी के पुत्र नितेश सैनी जितेंद्र सैनी एव रविंद्र सैनी मौजूद रहे।