साईटिका कमर दर्द पैर दर्द आदि का बिना दवा के उपचार

दौसा (अनिल गुप्ता) दौसा जिले की पुलिस लाईन महेशवरा में हनुमानजी की असीम कृपा से यहां निवास कर रहे एक हनुमानजी के भक्त द्वारा संकटमोचन के आर्शीवाद से साईटिका, कमर दर्द, पैर दर्द सहित विभिन्न प्रकार के दर्द का बिना दवा के उपचार किया जा रहा है। जिससे पीड़ित लोगों को काफी राहत मिल रही है।
बिना दवा के उपचार करने वाले क्षृद्वालु सरवण कुमार पंचोली ने बताया कि वे साईटिका,कमर, गले, पैर आदि में होने वाले दर्द का हनुमानजी महाराज की कृपा से बिना दवा के उपचार करते हैं। उनके द्वारा 16वर्ष की आयु के उपरांत भगवान की ऐसी कृपा हुई है कि वे कठिन से कठिन दर्द का बिना दवा के उपचार कर रहे हैं। संवाददाता जब खुद ही अपने एक परिवार के सदस्य को लेकर गया जिसे देहली के नामचीन स्पाईरल अस्पतालों के चिकित्सकों ने आपरेशन के लिए कह दिया जिसे हनुमानजी के भक्त सरवण कुमार पंचोली ने पलक झपकते ही हाथों से कुछ नसों को दबा कर दुरूस्त कर दिया। यहां पर पहुंचने वाले किसी भी पीड़ित को खाली हाथ नहीं लौटाया जाता है।






