लापाेद सहकारी समिति प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हाेने पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने किया स्वागत

सुमेरपुर (बरकत खान) लापाेद ग्राम सेवा सहकारी समिति में प्रबंधक पद से सेवानिवृत हाेने पर बुधवार काे सुमेरपुर िवधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसजनाें व समाज सेवियाें ने पिचावा निवासी भेराराम पुत्र देवाराम वरपा का बहुमान किया। स्वागत समाराेह में पहुंच पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने भेराराम का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि भेराराम ने समिति में प्रबंधक के पद पर 39 वर्षाे तक बेहतरीन सेवाएं दी। उन्हाेंने अपने कार्यकाल में समिति काे नीत नई ऊचाईयाें पर पहुंचाया। उन्हाेंने पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए अामजन काे समिति से जाेड़कर कल्याणकारी याेजना से उन्हें लाभांवित किया। सेवानिवृत्ति समाराेह में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा, उप प्रधान गजेंद्र सिंह राणावत, पूर्व सरपंच मनाराम दोलपुरा, चुन्नीलाल चौधरी पिचवा, गोविंद सिंह केनपुरा, नारायणलाल प्रजापत, मुकेश बारोलिया, कांतिलाल, भक्तराम देवासी, कैलाश गोयल, शैतान कुमार, कमलेश चौहान, प्रमोद कुमार आदि ने भी भेराराम का बहुमान कर शुभकामनाएं दी।






