रैणी क्षेत्र की जनता की काफी पुरानी मांग हुई पूरी,बन्नाराम के निवेदन पर भूपेन्द्र यादव केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री ने रैणी अस्पताल को दिया महिला रोग विशेषज्ञ
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड/तहसील/नगरपालिका मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रैणी मे बहुत समय पहले से ही स्वीकृत महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर की जगह खाली थी जिसके लिए रैणी की आम जनता ने पहले भी कितनी ही बार ज्ञापन दिए तथा कई बार तो इसके लिए जनता को अस्पताल परिसर मे ही धरना पर भी बैठना पड़ा लेकिन फिर भी आमजन को निराशा ही हाथ लगी , जब भी कोई नया विधायक बनता तो रैणी की जनता को आश लगी रहती थी कि शायद यह विधायक हमारे रैणी सरकारी अस्पताल मे महिला डाक्टर लायेगा जिससे आसपास के 65---70 गांवो की महिलाऐ रैणी मे इसका लाभ प्राप्त कर सकेगी लेकिन पिछले 3---4 विधायक आते रहे और जाते रहे लेकिन कोई भी रैणी सरकारी अस्पताल मे महिला डाक्टर नही ला सका।
अबकी बार वैसे तो बन्नाराम मीना 71--72 हजार वोट आने के बाद भी चुनाव हार गए है लेकिन उनकी पार्टी बीजेपी की सरकार केन्द्र मे भी और राज्य मे भी इसलिए भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना ने यह निश्चय कर लिया था कि रैणी सरकारी अस्पताल मे महिला डाक्टर अवश्य ही लाना है तो उन्होने राज्य सरकार के चिकित्सा मंत्री व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव से भी इसके लिए निवेदन किया और महिला डाक्टर दीपक शर्मा को पिछले बुधवार को ही रैणी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे जोईनिग दिला दी।
रैणी की आमजनता बन्नाराम के इस जनहित सकारात्मक प्रयास के लिए बहुत बहुत धन्यवाद देती हुई नजर आ रही है और सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव तथा राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री को भी इसके लिए खूब धन्यवाद दिया जा रहा है और रैणी क्षेत्र मे जगह जगह पर यही चर्चा होती रहती है भाजपा विधायक प्रत्याशी बन्नाराम मीना चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र मे खूब विकास करा रहा है।