गुरला में बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखीः बसों में उमड़ी भीड़, मिठाइयों और राखी की दुकानों में हुई खरीददारी
गुरला:- नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस खास दिन को लेकर लोग पहले से ही तैयारी में थे और बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लिया। भाइयों ने भी बहनों को गिफ्ट दिए और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया।त्योहार के चलते सुबह से मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखियां भी खरीदीं। त्योहार के दिन सड़कों पर आवागमन करने वालों की काफी भीड़ नजर आई। रोडवेज बसों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ गई, क्योंकि बहनें अपने भाइयों और भाई अपनी बहनों के यहां जाने के लिए उतावले दिखाई दिए। भद्राकाल के चलते भाइयों ने शुभ मुहूर्त का ध्यान रखते हुए दोपहर डेढ़ बजे के बाद बहनों से राखियां बंधवाईं। दुकान दार चेतन चेचाणी सत्यनारायण सेन ने बताया की बहनों ने गुरला में जम कर खरीददारी की ।
- बद्रीलाल माली