सीएचसी मोडी एक बार फिर सुर्खियों में: ग्रामीणों ने सीएचसी मोडी प्रभारी डॉ. कमल जाट पर लगाए कई गंभीर आरोप
उदयपुर।(मुकेश मेनारिया) जिले के वल्लभनगर ब्लॉक की सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोडी एक बार फिर सुर्खियों में है । स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सीएचसी मोडी प्रभारी डॉ कमल जाट के खिलाफ़ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा सीएचसी मोडी पहुंच कर के डॉ जाट के खिलाफ लिखित शिकायत की । मामला जानकारी में आने पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी वल्लभनगर डॉ कुलदीप लोहार सीएचसी मोडी पहुंचे । जहा ग्रामीणों ने शिकायत पत्र बीसीएमओ वल्लभमगर को सौंप कर अवगत कराया।
ग्रामीणों द्वारा दिये गये शिकायत पत्र के आधार पर डॉ कमल जाट द्वारा पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों से बत्तमीजी से पेश आने , समय पर ड्यूटी नही आने, कार्य के प्रति लापरवाही, ड्यूटी के दौरान क्वार्टर पर मरीज का इलाज कर पैसे लेने, ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहने, मोडी अस्पताल से प्रसूता को अचानक उदयपुर रेफर के बाद गर्भ में पल रहे नवजात की मौत हो जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए है। ग्रामीणों ने बीसीएमओ वल्लभनगर के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से डॉ कमल जाट को सीएचसी मोडी से हटाने की मांग की गई। बीसीएमओ डॉ लोहार ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों की शिकायत पत्र के आधार पर डॉ कमल जाट के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किया । सम्बन्धित रिपोर्ट उच्च अधिकारियों सहित अन्य विभागीय जांच के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उदयपुर को अवगत कराया ।