जिला शिक्षा अधिकारी ने अग्रेजी मीडियम स्कूल का किया निरीक्षण: तीसरी-चौथी क्लास के बच्चे नहीं पढ़ पाए हिंदी
गोविंदगढ़ ब्लॉक के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी सोनू कुमारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तीसरी और चौथी कक्षा के विद्यार्थियों से हिंदी की किताबें पढ़वाईं, जिन्हें बच्चे सही से नहीं पढ़ पाए।
आईएएस सोनू कुमारी छात्राओं के बीच जाकर बैठीं और हिंदी के पाठ को खोलकर उनसे पाठ पढ़वाया। उन्होंने बच्चों से पाठ को समझाने के लिए कहा, लेकिन जब बच्चे सही से समझा नहीं पाए, तो आईएएस ने खुद उन्हें समझाते हुए पाठ का विवरण दिया।इसके बाद वे पहली और दूसरी कक्षा में गईं, जहां ब्लैक बोर्ड पर उन्होंने 'W' लिखकर बच्चों से पूछा, तो बच्चों ने 'W for Watch' कहा।
ट्रेनी आईएएस ने मौके पर ही अध्यापकों से कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे अभी से ही किताब नहीं पढ़ पा रहे हैं, तो आगे कैसे पढ़ पाएंगे। इसके बाद, उन्होंने पोषाहार, वॉशरूम आदि का भी निरीक्षण किया।
ट्रेनी आईएएस सोनू कुमारी ने रामबास विद्यालय में पानी की टंकी का निरीक्षण करते हुए देखा कि नल ऊंचे लगे हुए थे। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ से पूछा कि छोटे बच्चे कैसे पानी पीते होंगे। उन्होंने कक्षा में जाकर बच्चों से पूछा कि वे पानी कहां से पीते हैं। इस पर बच्चों ने बताया, "मैम, हम लंच में घर जाकर पानी पीकर आते हैं।" इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि छोटे बच्चों को पानी की बोतल उपलब्ध कराई जाएं।