धर्म परिवर्तन की गतिविधियों के विरोध में ग्रामीणों ने की प्रशासन से शिकायत
राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम ढिगावडा में संदिग्ध गतिविधियों एवं धर्म परिवर्तन कराए जाने को लेकर ग्रामीण तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम के नाम तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा को ज्ञापन सौपा। ग्रामीण चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि धर्म परिवर्तन को लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा है। ढिगावडा में कुछ दिनों से ऐसी गतिविधियां चल रही है। जिनमे धर्म परिवर्तन के लिए लोगो को जोड़ा जा रहा है। एक चर्च सभा स्थल को बनाने के लिए आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण प्रशासन पास आये। इसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। आरोप लगाते हुए कहा कि जोकि हिंदुत्व के साथ बड़ा खिलवाड़ कुछ ईसाई संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक बाहरी व्यक्ति है बाबूलाल नाम का, जिसने एक भूखण्ड लेकर बिना कन्वर्जन करवाकर अवैध रूप से चर्च स्थल का निर्माण करवा रहा है। ग्रामीणों की मांग है कोई भी घटना होती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि ढिगावडा ग्राम के ग्रामीणों ने धर्म परिवर्तन के सम्बंध में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ढिगावडा ग्राम में बाबूलाल नाम के व्यक्ति है जो कि ग्रामीणों को बहला-फ़ुसलाकर धर्म परिवर्तन करवा रहे है। उन्होंने बताया कि कोई चर्च का भी निर्माण किया जा रहा है। तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि जांच करवाकर रुकवाया जाएगा।
- अनिल गुप्ता