गाजे बाजे व जयकारो के साथ सिरोडी मे संत महात्माओ का किया भव्य स्वागत, भक्तो का उमड़ा हुजूम
सासंद लुम्बाराम बनासकांठा सासंद ठाकोर जिला प्रमुख पुरोहित समेत कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
सिरोही (रमेश सुथार) निकट के सिरोड़ी गांव मे जैन संघ व ग्रामीणो ने संत महात्माओ का भव्य स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद लिया। सिरोड़ी मे चातुर्मास कर रहे परम पूज्य गुरूदेव प्रघुम्न विमलसुरीश्वर महाराज के सानिध्य मे श्री पार्श्वनाथ जैन ट्रस्ट श्री पंचमहाजन जैन संघ सिरोड़ी व समस्त ग्रामीणो महातपस्वी परम पूज्य गुरूदेव अवधेशचैतन्य ब्रह्मचारीजी महाराज सूरजकुंड के साथ नगर मे पधारो संत महात्माओ का भव्य स्वागत सत्कार किया। बस स्टैंड पर लोगो ने जयकारो और गाजे बाजे के साथ लक्ष्मीनारायण भगवान मंदिर गोडीपार्श्वनाथ मंदिर बागेश्वर महादेव मंदिर मे दर्शन पूजा पाठ के साथ सैकड़ो भक्त भाविक नाचते गाते झुलस के साथ आराधना भवन पहुंचे। जहा पूज्य गुरूदेव प्रघुम्नविमलसुरीश्वरजी भाई माराज के साथ भक्त भाविको ने गुरूदेव श्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर गोविंद वल्लभ दास महाराज राजेन्द्र नंगीजी गिरी महाराज गोपाल आश्रम ओम आश्रम दण्डीस्वामी समेत कई संत महात्माओ का पावन अतिथ्य रहा। संत महात्माओ का जैन समाज व ग्रामीणो तथा दूर दराज से आए भक्त भाविको ने भव्य स्वागत सत्कार कर आशीर्वाद लिया। पंचमहाजन जैन संघ सिरोड़ी के महा मंत्री प्रकाश भाई संघवी ने शाब्दिक स्वागत करते हुए कहा कि जैन और सनातन संतों के अद्भुत मिलन की पावन वेला में समस्त पूज्य साधु-संतों के श्रीचरणों में कोटिशः वन्दना की।और धर्म नगरी सिरोडी की नगरी पूज्य गुरुभगवंतों के मंगल पदार्पण से धन्य धन्य हो गई है । आपके चरणरज से सिरोडी की धरा पावन बन गई है । सत्य है संतों का सान्निध्य सत्संग पुण्योदय से प्राप्त होता है । धर्म भारतीय संस्कृति का प्राण है । गुरु के ज्ञान रूपी आलोक से चहुँओर प्रकाश फैल अंधकार दूर हो जाता है ।
आज की धर्म सभा केवल धर्मसभा नहीं वरन संतों का महाकुंभ है । जैन और सनातन संतों के इस महाकुंभ से धर्म संस्कृति की नींव सुदृढ होगी । समाज में सर्वत्र सुख और समृद्धि छा जाएगी । मैं पूज्य संतों से विनंती करता हूँ कि हम पर कृपा-आशीर्वाद बनाएँ रखें । इस अवसर पर सासंद लुम्बाराम चौधरी बनासकांठा सासंद गिनी बैन ठाकोर जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित मंडल अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह समेत कई गणमान्य लोगो का अतिथ्य रहा। समारोह का मंच संचालन सुरेश जुगनू वलदरा ने किया। इस अवसर पर जैन संघ उपाध्यक्ष रमणभाई संघवी महामंत्री प्रकाश भाई संघवी कोषाध्यक्ष हीराचंद जैन ट्रस्टी कमलेश लुम्बाराम ललित हांडा चन्दू लाल जैन कमल संघवी विजयराज जैन शान्तीलाल संघवी समेत जैन संघ के सदस्य ग्रामीण और आसपास के दर्जनो गांवो से आए सैकड़ो भक्त भाविक मौजूद रहे।