गुंजन को मिला बेस्ट स्टूडेंट ऑफ ईयर का अवार्ड
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धोलाखेड़ा स्टेट हाई वे 37 पर स्तिथ अमन फार्मेसी कॉलेज में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिता में कई रैंक हासिल करने पर एवम् कॉलेज की आल एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट कर उच्च स्थान पाने पर गुंजन माली को वर्ष 2023-24 को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से नवाजा गया है।
जानकारी देते हुए अमन फार्मेसी कॉलेज की सचिव विजय कौर ने बताया की हर वर्ष 25 सितंबर को फार्मेसी डे के रूप में मनाया जाता है,इस दौरान सप्ताह भर कॉलेज में विभिन्न कॉपिटीशन आयोजित होते हैं जिनमे भाग लेकर गुंजन माली पुत्री डॉ.महेंद्र माली ने सराहनीय प्रयास करते हुए तमाम फैकल्टी में स्थान पाकर इस वर्ष के लिए अपना स्थान बनाया है।उन्होंने बताया गुंजन एक सिनसियर स्टूडेंट होने के साथ साथ जीनियस भी है।गुंजन ने विभिन्न स्तर के नेशनल और इंटरनेशनल सेमिनार तथा वेबिनार भी अटेंड किए हैं। पढ़ाई के साथ साथ कॉलेज की हर गति विधि में पार्टिसेपिट करते हुए अच्छी परफॉर्मेंस करती रही है।इनकी तमाम इन खूबियों को देखते हुए कॉलेज कमेटी ने इस वर्ष का बेस्ट अवार्ड गुंजन को देते हुए गोल्ड मेडल व मोमेंटो प्रदान कर इस होनहार छात्रा का सम्मान कॉलेज के निदेशक श्री विद्याधर ओलखा द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक विद्याधर ओलखा,प्रिंसिपल वेंकटेश्वर ग्लू ,शाहिद नजीर बानी,शाहबाद इकबाल,प्रद्युम्न तिवाड़ी,दिव्यांशी कुशवाह,लोकेश सैनी,जया स्वामी, प्रदीप ढाका,आशा गोदारा,अफसाना बानो,प्रियंका,राजेंद्र सिंह सहित पूरा स्टाफ और स्टूडेंट उपस्थित रहे।