द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान की जागरूकता हेतु किया नुक्कड़ नाटक, निकाली रैली
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड द बोहरा ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर परस्वच्छ भारत अभियान के प्रति आम जन् मैं जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जागरूकता रैली निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली को तहसीलदार हरकेश मीणा, सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी, विद्यालय निदेशक विनय बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी ,महिला सुरक्षासखी अनीता अवस्थी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
इस इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्रा द्वारा स्वच्छता को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया नाटक का उद्देश्य स्थानीय समुदाय में स्वच्छता के महत्व को समझाना और सभी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे इस स्वच्छताअभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करना था। नाटक में विभिन्न पात्रों के माध्यम से स्वच्छता की आवश्यकता और उसके फायदों को दर्शाया गया। नायक ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गाँव वालों को प्रेरित किया। इस दौरान सी आई जितेंद्र सिंह सोलंकी , तहसीलदार हरकेश मीणा ने भी स्वच्छता अभियान को लेकर विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए अभियान का समर्थन किया और स्थानीय निवासियों को सही तरीके से कचरा प्रबंधन की जानकारी दी।
इस नाटक ने दर्शकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई और सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि वे अपने गाँव को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करेंगे। द बोहराज ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास है। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक विनय बोहरा, सहनिदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी, महवा बालाजी मंडावर के प्रधानाचार्य, ओपी, राजेश, पुनीत, कोऑर्डिनेटर श्वेता नेगी, वंदना, पीटीआई भूपेंद्र विषय विभाग अध्यक्ष गिरिवर, मनोज, अवनिश, मोहन, मनोज , जितेंद्र सहित् अध्यापक-अध्यापिकाएं प्री प्राइमरी स्टाफ ,मेहरून, अंजलि, शिवानी एवं सोनम, लेखा- कार्यालय के सभी कर्मचारी भूपेन्द्र , सुरेंद्र, सुंदर, अंशुल, जानवी शर्मा, पीटीआई सुरेंद्र ,भूपेन्द्र सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे!