विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस अभियान के तहत विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस अभियान के तहत सोमवार को स्वाति शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता व आशा चौधरी अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति ए डी जे मकराना के निर्देशानुसार राजकीय चिकित्सालय मकराना में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस अभियान के अवसर पर विधिक सेवा समिति के पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी मकराना व पी एल वी अशोक कुमार ने विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें इन्होंने कहा कि हर साल 10 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है तथा पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी व पी एल वी अशोक कुमार ने मानसिक रोगियों के इलाज हेतु झोलाछाप डॉक्टर, झाड़-फूंक बिना चिकित्सीय परामर्श के दवाईयां लेना आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मानसिक रोगियों एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी, पी एल वी अशोक कुमार, राजकीय चिकित्सालय के पी एम ओ डाॅ. रामनिवास आंवला, लैब टेक्नीशियन मो. आसिफ व आमजन मरीज आदि उपस्थित थे।