राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट योजना में उद्यमियों से पूंजी निवेश पर किया एमओयू
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत पूंजी निवेश के लिए विभिन्न उद्यमियों के साथ एमओयू करने के लिए कृषि उपज मंडी समिति खैरथल के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक कृषि उपज मंडी समिति के सभागार में सचिव सुरेन्द्र कुमार सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में अतिरिक्त सचिव प्रियंका प्रजापत एवं जेएमओ संदीप कुमार मीणा ने भी भाग लिया। इस बैठक में मुख्यतया रीको औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों ने भाग लिया। जिनमें से पांच उद्यमियों ने सरकार के साथ एमओयू करने के लिए सिद्धान्ततः अपनी सहमति प्रदान की।
सचिव ने सभी इच्छुक उद्यमियों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र ही अपने उद्योगों की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवाकर मंडी कार्यालय में जमा करवाएं। बैठक में उद्यमी पवन अग्रवाल, प्रमिल जसोरिया, दौलत दरियानी, निरंजन गुप्ता, कपूरचन्द, प्रमोद सिंघानिया,दीनदयाल गुप्ता, अभिषेक गोयल, राजेश यादव, जयन्त यादव, अंकित चौधरी, गौरव आदि उद्यमी उपस्थित रहे। सचिव ने सभी से अपील की कि सरकार के इस अभियान में भाग लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ लेंवे एवं राजस्थान को अग्रणी औद्योगिक राज्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान देंवे।