नौगांवा में श्री हनुमान ध्वज की पूजा अर्चना हवन यज्ञ कर श्री हनुमान ध्वज को दिया विश्राम
नौगांव श्री राम कला मंच के कलाकारों द्वारा श्री हनुमान ध्वज की पूजा अर्चना हवन यज्ञ आदि कर आज श्री हनुमान ध्वज को विश्राम दिया गया तद्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया
श्री राम कला मंच के प्रधान राजेंद्र सोनी ने बताया कि 29 सितंबर को श्री राम कला मंच के द्वारा श्री सनातन सभा भवन बस स्टैंड स्थित नौगांव में श्री रामलीला का शुभारंभ किया गया था कलाकारों द्वारा राम की लीला में अधर्म अन्याय अत्याचार पर धर्म की विजय किस तरह की जाती यह दिखाया गया श्री रामलीला का लगातार 15 दिनों तक नई-नई झांकियां द्वारा मंचन किया गया जिसमें राम बारात मुख्य आकर्षण का केंद्र रही राम बारात को देखने तहसील नौगांव नगर पालिका के लगभग 7000 धर्म प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा ऐसे आयोजनों को करने के लिए श्री राम कला मंच के सभी पात्र निशुल्क अपनी-अपनी सेवाएं देते हैं इस मौके पर प्रधान राजेंद्र सोनी मंच डायरेक्टर मुकुट गोयल धर्म शर्मा भगत वाजपेई रामू सैनी योगेश सैनी विजेंद्र शर्मा दुष्यंत शर्मा रमेश सैनी अनिल तिवाड़ी राजू शर्मा दया गुर्जर आदि मौजूद रहे
- छगन चेतिवाल