महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिलाओं के लिए बेसिक पेंटर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
भरतपुर, 19 अक्टूबर। उप निदेशक महिला अधिकारिता, भरतपुर की ओर से महिलाओं को एशियन पेन्ट कलर अकादमी के सौजन्य से बेसिक पेन्टर के 06 दिवसीय प्रशिक्षण का महाराजा बदनसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, भरतपुर में 14 से 19 अक्टूबर 2024 तक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उप निदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं के कौशल भविष्य को देखते हुए प्रत्येक क्षेत्र में बढावा देने व उनका मार्गदर्शन करना था। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने एवं स्वयं के द्वारा निर्णय लेने की क्षमता का विकास करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण एशियन पेन्ट के मास्टर ट्रेनर नलिन के द्वारा प्रशिक्षण में भाग लेने वाली कुल 41 महिलाओं को दिया गया। शनिवार को प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र व उपहार प्रदान किये गये। उक्त प्रशिक्षण अवधि के दौरान विभाग की सुपरवाईजर सुमन मीना एवं ममता जैन सहित संबंधित गणमान्य उपस्थित रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय