फर्जी राशन उपभोक्ताओं की खैर नहीं जुर्माने के साथ ही हो सकती है जेल

Nov 3, 2024 - 19:20
 0
फर्जी राशन उपभोक्ताओं की खैर नहीं जुर्माने के साथ ही हो सकती है जेल
प्रतिकात्मक छवि

 लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) सरकार  ऐसी कई योजनाएं चलाती है, जिसमें गरीब लोगों को आर्थिक मदद मिल सके। योजना अंतर्गत गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाता है। योजना के तहत लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। वैसे तो यह योजना जरूरतमंदों के लिए है, लेकिन लालच में आकर कई परिवार के लोगों ने इसके पात्र न होते हुए भी अपना राशन कार्ड बनवा लिया हैं।  ऐसा किया है तो सरकार की नजरों में वह व्यक्ति दोषी होगा, क्‍योंकि राशन कार्ड धारकों का दोबारा सत्‍यापन सरकार करा रही है और इसमें पकड़े गए तो जुर्माना और जेल दोनों ही कार्यवाही को झेलना पड़ेगा।
लोगों की शिकायत के आधार पर लाखों लोगों ने नियम विरुद्ध राशन कार्ड बनवा रखे हैं। सरकार इनकी जांच करा रही है और जो लोग नियमों का उल्‍लंघन करते पाए जाएंगे, उन्‍हें सख्‍त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
कौन-कौन लोग इसके पात्र नहीं हैं
घर में  चीजें हैं तो…अगर  घर में कार या ट्रैक्टर जैसे चार पहिये वाहन हैं, तो राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए अयोग्य हैं। जिनके घर में रेफ्रिजरेटर या एयर कंडीशनर हैं, वे भी राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। इतना ही नहीं अगर सालाना कमाई गांव में 2 लाख रुपये और शहर में 3 लाख रुपये से ज्‍यादा है तो भी राशन कार्ड नहीं रख सकते हैं। आपके घर में लाइसेंसी हथियार है या फिर इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करते हैं तो भी आपको राशन कार्ड नहीं दिया जाएगा।
नौकरी करने वाले दूर रह रहे घर से किसी के भी पास अगर सरकारी नौकरी है तो उस पूरे परिवार को ही राशन कार्ड के लिए अयोग्‍य माना जाएगा। ऐसे परिवारों को राशन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। इनकम टैक्‍स भरते हैं या लग्‍जरी चीजें जैसे एसी और फ्रिज का इस्‍तेमाल करते हैं तो भी राशन कार्ड पाने के योग्‍य नहीं हैं। लिहाजा बेहतर होगा कि अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें‌।
कितनी जमीन पर होगा रिजेक्‍ट
 रसद विभाग का नियम है कि अगर आपके पास घर, मकान या जमीन किसी भी रूप में 100 गज से ज्‍यादा बड़ी भूमि है तो राशन कार्ड के लिए योग्‍य नहीं है। इनमें से कोई भी चीज राशन उपभोक्ता रखते हैं तो बेहतर यही होगा कि अपना राशन कार्ड रसद विभाग में जमा कराके अपना नाम कटवा ले। अगर सरकार ने अपनी जांच में पकड़ लिया तो भारी जुर्माने के साथ आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है