पुलिस के दीक्षांत परेड समारोह में आईजी ने जवानों को किया सम्मानित

अलवर,राजस्थान
अलवर के ठेकढा स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षु पुलिस कास्टेबल के आठवें बैच का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ।इस अवसर पर आईजी जयपुर अजय पाल लाम्बा ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु जवानों सहित प्रशिक्षण देने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस की बेहतर सेवा को लेकर आईजी अजय पाल लाम्बा ने नवीनतम प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को बेहतर कार्य व्यवहार का प्रयोग भविष्य में करने का सुझाव दिया। वहीं पुलिस की सेवाओं को लेकर आम जन में विश्वास जगाने की बात भी कहीकार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रशिक्षण को लेकर, जवानों द्वारा कई तरह के कला कौशल का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सेना से जुड़े अधिकारी व पूर्व पुलिस अधिकारीयो सहित प्रशिक्षण से जुड़े जवानों के परिजन मौजूद थे।






