रामचरितमानस प्रतियोगिता के विजेताओ किया गया सम्मान
कठूमर अलवर (अशोक भारद्वाज)
कस्बे के मसारी रोड स्थित शनि देव मंदिर पर रामचरित मानस प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान समारोह भगतजी रामायण प्रचार मंडल के तत्वावधान में संत बालक दास,परम कुटी महंत प्रयागदास,शनि देव मंदिर महंत बलराम दास, नपा अध्यक्ष शेर सिंह मीणा की मौजूदगी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम तीन विजेताओं सहित सांत्वना पुरस्कार के रूप में 61 रामायण, 31 प्रतीक चिन्ह दिए गए। मंच संचालन भूमिदत्त शर्मा ने किया।
रामायण प्रचार मंडल के सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का करीब ग्यारह कस्बों में आयोजन हुआ। जिनमें करीब 1984 लोगों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल के अनुसार प्रथम विजेता नदबई क्षेत्र के ग्राम खांगरी के संत रामगंगपुरी महाराज, द्वितीय जावली निवासी कैलाश चंद प्रजापत, तृतीय विजेता सीकरी निवासी दामोदर लाल को पुरस्कार के रूप में नकद पुरस्कार दिया गया। वही कठूमर उपखंड मुख्यालय पर हुई परीक्षा में गौरीशंकर खंडेलवाल प्रथम, मसारी निवासी दीलिप शर्मा पटवारी द्वितीय, कक्षा 12वीं की छात्रा हनी भारद्वाज तृतीय रहीं।
प्रतियोगिता के प्रथम विजेता संत रामगंगपुरी ने कहा कि सभी को भगवान राम के आदर्श, मर्यादा और चरित्र को समझना चाहिए और उस को अपने जीवन में धारण करना चाहिए जिस से व्यक्ति के जीवन में संकट का आगमन ना हो और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सके। रामायण को समझने से समर्पण की भावना जागृत व सनातन धर्म के प्रति आस्था मजबूत होती है।