बिना नंबर के चल रहे ट्रैक्टर ट्रालियों पर प्रशासन का ध्यान नहीं
नंबर नहीं होने कारण दुर्घटना के वक्त नहीं हो पाती पहचान
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) उपखंड क्षेत्र में नियमों को ठेंगा दिखाते हुए बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रही है। दिन भर सड़क पर फर्राटा भरने के बाद भी इन पर पुलिस और यातायात विभाग की नजर पड़ती है। लेकिन प्रशासन की नरमी से ट्रैक्टर-ट्राली की तेज रफ्तार कई वार सड़क पर दुर्घटना का सबब भी बन जाती है।
स्थानीय लोगों के द्वारा कहा जाता है कि ट्रैक्टर-ट्राली पर नंबर नहीं होने के चलते दुर्घटना के वक्त इनकी शिनाख्त नहीं हो पाती है। क्षेत्र में पुलिस एवं यातायात विभाग द्वारा ट्रैक्टर ट्राली वालों के प्रति इस तरह की नरमी दिखाया जाना चर्चा का भी विषय बना हुआ है ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग किसान खेती के लिए करते हैं, लेकिन अब इनका बहुतायत प्रयोग व्यवसायिक गतिविधियों में हो रहा है। पंजीकृत कुल ट्रैक्टर में तीन प्रतिशत से कम के पास व्यवसायिक परमिट है जबकि सड़कों पर सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली ईंट, बालू, गिट्टी, सीमेंट, सरिया, मिट्टी आदि लेकर दौड़ते नजर आते हैं ।
पुलिसकर्मियों के द्वारा भी राजस्व बढ़ाने के लिए दो व चार पहिया वाहनों का चालान ही करते हैं। जबकि बिना नंबर के चल रहे ट्रैक्टर ट्रालियों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार बड़ी दुर्घटना हो जाती है लेकिन नंबर नहीं होने से इनपर कार्रवाई नहीं हो पाती है। कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बिना नंबर के टैक्टर ट्राली चल रही है। आवयकता इनपर रोक लगाने की है।
इस संबंध मे कस्बे स्थित चौकी इंचार्ज शहजाद खान ने बताया कि नियम विरूद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के चल रहे ट्रैक्टर- ट्रॉली के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।