नेशनल टीम के लिए भीलवाड़ा से तीन छात्रों का हुआ चयन
गुरला:-भीलवाड़ा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली 68 वीं नेटबॉल 19 वर्ष प्रतियोगिता 2024- 25 में राज्य दल के रुप में गठन लिए भीलवाड़ा से तीन छात्रों का चयन हुआ है ।
यह जानकारी देते हुए अंजुमन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल नूर इलाही पठान ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा से अंजुमन हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र वसीम मेवाती व इरशाद रंगरेज तथा राजेंद्र मार्ग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र ईश्वर रावत का चयन हुआ है , यह तीनों छात्र चार दिवसीय चयन प्रशिक्षण के लिए पहले हनुमानगढ़ जाएंगे फिर राज्य दल के रूप में गठित खिलाड़ियों का दल आगामी 25 से 28 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के कोरबा में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय नेट बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे इन तीनों छात्रों को कल रात अंजुमन कमेटी के सदर उस्मान पठान, नायब सदर रफीक पठान प्रिंसिपल नूर इलाही पठान कोच जावेद कायमखानी और उनके साथियों ने फूल माला पहना कर सफलता की कामना के साथ रेलवे स्टेशन से विदा किया ।
- बद्रीलाल माली