राजपूत समाज का आयोजित हुआ सम्मान समारोह
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) राजपूत सभा राजगढ़, रैणी, मालाखेड़ा, लक्ष्मणगढ़, कठूमर की ओर से रविवार को कस्बे के बस स्टैण्ड़ के पास निजी गार्डन में राजपूत समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह में 254 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उन बच्चों पर गर्व हैं, जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। आठ-नौ साल के अंदर समाज में बहुत बड़ा बदलाव आया हैं। यह बड़ी खुशी की बात है। समाज की तरक्की में सभी को योगदान देने का आव्हान करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज की तरक्की का मुख्य आधार है। लक्ष्य कर अध्ययन करेेंगे तो सफलता अवश्य मिलेेगी।
उन्होंने कहा कि राजपूतों का इतिहास गौरवशाली हैं। लक्ष्य निर्धारित कर चलें, जिससे परिवार व समाज का नाम रोशन हो। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, सादूलपुर विधायक मनोजसिंह न्यांगली, विशिष्ट अतिथि देेवेन्द्र सिंह राघव, अभिमन्यु सिंह राजवी, राजपूत सभा अलवर अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह चौहान, राजपूत सभा जयपुर इकाई अलवर अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान ने भी विचार रखें। इससे पूर्व अतिथियों ने समाज के करीब 254 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, सरकारी सेवा में चयनित युवाओें को प्रशंसा-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजगढ़ पंचायत समिति की प्रधान भौंरी देवी राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने की।