यूनिक एकेडमी स्कूल में मनाया क्रिसमस
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के तहसील कार्यालय के पीछे स्थित यूनीक एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्रिसमिस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ. दामिनीका मारिया खड़े ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूल में बच्चों को क्रिसमस डे पर बच्चों के घर-घर जाकर केरल सिंगिंग के गीतों को गाकर व क्रिसमस की बधाइयां देकर क्रिसमस की बधाई दी गई। इस मौके पर स्कूल के मैनेजर पास्टर साविओ ने बताया कि इसे प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह दिन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि शांति, प्रेम और एकता का प्रतीक भी है। क्रिसमस पर क्रिसमस ट्री सजाने की परंपरा इसे और भी खास बनाती है। यह परंपरा जीवन में आशा और आनंद का संदेश देती है। इस मौके पर स्कूल के हेड बॉय अयान अली व स्कूल की हेड गर्ल अनुमति व मुबाशिर ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों ने घर-घर जाकर गीतों को गाकर वह सांता क्लास की ड्रेस धारण करके लोगों में खुशी से रहने का संदेश दिया है और कई गिफ्ट भी बांटे है। इस मौके पर अध्यापक क्लिमेंटाइन, मंजू, निशा, जाकिर सर, मारिओ बेलो उपस्थित रहे।