अलवर जिला ब्राह्मण सभा ने माजरा अहीर निवासीअविनाश शर्मा का किया सम्मान
अलवर, रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज)
अलवर जिला ब्राह्मण सभा ने किया समाज का नाम रोशन करने वाले विप्र अविनाश शर्मा का सम्मान । बानसूर के माजरा अहीर ग्राम निवासी श्री महेंद्र कुमार शर्मा जी के सुपुत्र अविनाश शर्मा का लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्ति पर अलवर जिला ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष विशंभर दयाल वशिष्ठ जी के नेतृत्व में स्वागत सम्मान ब्राह्मण छात्रावास में किया । लेफ्टीनेंट अविनाश ने छात्रावास में रह रहे छात्रों से मुलाकात कर सफलता का मंत्र दिया व उन्हें समाज व माता पिता का नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया ।
सम्मान करने वालों में अलवर जिला ब्राह्मण सभा कोषाध्यक्ष झम्मनलाल जी शर्मा ,शंभू दयाल जी शर्मा ,मदन लाल जी शर्मा ,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष महेश उपाध्याय ,महामंत्री पंकज शर्मा , कोषाध्यक्ष हरेंद्र पाठक ,मुंडावर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजेश शर्मा ,महावीर शर्मा ,बालकिशन शर्मा ,महेश शर्माआदि लोग उपस्थित थे ।