रामगढ़ :- परिवार पर हमले में पांच वर्षिय पोत्र की मौत:पति पत्नी गम्भीर घायल,पुत्रवधू के मामले मे थी रंजिश
रामगढ़,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ़ थाना क्षेत्र मे दो माह पहले बहला-फुसलाकर पुत्रवधू को ले जाने के मामले मे रिपोर्ट दर्ज कराने पर रंजिश रखते हुए परिवार पर किया हमला । हमले में पांच वर्षिय पोत्र की हत्या करने और पति पत्नी को किया गम्भीर घायल। पीड़ित पक्ष ने कराया मामला दर्ज ।
रामगढ़ थाना अंतर्गत करोली खालसा निवासी आस मौहम्मद पुत्र सुफेदा जाती मेव ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें लिखा है कि जसमाल पुत्र हारुन दो माह पूर्व मेरी पुत्रवधू को बहला फुसलाकर भगा ले गया।इसकी रामगढ़ थाने में 3 नवम्बर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी । तभी से उसके परिवार वाले हमसे रंजिश रखते चले आ रहे हैं। दिनांक 4/1/2025 को उसके परिवार के जमाल,अरशद, इन्सान पुत्रान हारुन,अली मोहम्मद, नसरूदीन, जमशेद,साहबदीन,आरिफ, तारिफ, और अप्पन वारिसा ने एकराय होकर हमारे घर पर हमला कर दिया। हमले से मेरे पोत्र आरिफ पुत्र हस्सन उम्र 5 वर्ष की मौत हो गई। और मेरी पत्नी के सिर में फर्सी लगने से सिर फट गया और हाथ कट गया है और मुझे और मेरे परिवार के लोगों को गम्भीर चोटे आई हैं।यह गनीमत रहा कि आसपास के लोगों ने शोर-शराबा सुन मौके पर आ गए और बचाव कराया अन्यथा यह लोग हमें भी जान से मार देते।