सड़क सुरक्षा माह: - यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए 143 ड्राइवरो के काटे चालान
भरतपुर राज्य सरकार एवं परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एक जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है। इसकी थीम ‘‘परवाह‘‘ रखी गई है। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। जिला परिवहन अधिकारी अभय मुदगल ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को जिलेभर में चलाए गए अभियान में बड़ी संख्या में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे।
इनमें बिना सीट बैल्ट 34, बिना परमिट 10, बिना वैध स्पीड गवर्नर 13, बिना रेट्रो रिफलेक्टर टेप 21, बिना फिटनेस 16, ओवर प्रोजेक्शन 29, अवैध रूप से पार्किंग 1, अंडर रन/ साईड रन प्रोटेक्शन डिवाइस नहीं लगे वाहन 3, बिना बीमा 13 और बिना एचएसआरपी लगे 3 वाहनों के चालान बनाए गए। इसके अलावा मंगलवार को स्कूलों में यातायात नियमों के प्रति बच्चों को जागरुक करने के लिए कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
नुक्कड़ नाटक और नेत्र परीक्षण कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन कर्मियों ने दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना हेतु समझाइश की। साथ ही यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन यातायात नियमों की पंपलेट देकर समझाइश की। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक नीतू शर्मा द्वारा क्षमता से अधिक सवारी वाले वाहनों को रोककर समझाइश की गयी एवं इससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में वाहन चालकों को जानकारी दी और ऐसा आगे भी नहीं करने को कहा।