टाईगर की अफवाह का अंजाम वन सरिस्का सहित विभाग की टीम पहुंची मौके पर मिले हाईना के पगमार्क
राजगढ़ (अलवर)
खोदा पहाड़, निकली चुहिया कहावत हुई चरितार्थ हुई। जब राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के दुब्बी, भजेड़ा ग्राम सहित अन्य स्थानों पर टाईगर की झूठी अफवाह के चलते हुए सरिस्का की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वही टाइगर की अफवाह को लेकर ग्रामीणों में रात्रि से ही दहशत रही।
लेकिन जब सरिस्का की टीम ने टाईगर नही होने की पुष्टि की तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वनपाल रामोतार ने बताया कि कल देर रात्रि उन्हें ग्रामीणों ने सूचना दी की टाईगर गांव में आगया। इस सूचना पर रात से चारो तरफ गश्त करके निगरानी की गई। लेकिन सुबह चीतोश गांव में एक खेत के समीप हाइना के पगमार्क मिले। उन्होंने बताया कि ना ही बघेरा व ना ही टाईगर है। सरिस्का की टीम को देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। वही टीम द्वारा चितोश की नदी में चेक किया तो हाइना के पगमार्ग मिला।
- अनिल गुप्ता