पटवारियों ने प्रमुख शासन सचिव के नाम SDM को सौपा ज्ञापन
गोविन्दगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ क्षेत्र के पटवार मंडल में ऑनलाइन गिरदावरी के कार्य में आ रही समस्याओं को लेकर गुरुवार को एसडीएम सुभाष यादव को पटवारियों ने संघ के अध्यक्ष मनीष मीणा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ के द्वारा राजस्व कर्मियों को लैपटॉप और प्रिन्टर उपलब्ध करवाने , राजस्व सेवा परिषद् के लम्बित मागों के क्रियान्वयन, विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक समय पर आयोजित कर पदोन्नतियां समयबद्ध तरीके से किए जाने समेत कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
पटवार संघ के जिलाध्यक्ष मनोज मीणा ने बताया कि गिरदावरी एप्प में पटवार संघ के ज्ञापन के अनुसार अपेक्षित आवश्यक संशोधन करवाया जाये ताकि गिरदावारी कार्य पटवारी द्वारा ही किया जाना संभव हो सके तथा पटवार संघ सर्वेयर नियुक्ति का विरोध करता है, पटवारी द्वारा सर्वेयर की नियुक्ति नहीं की जावेगी। ओर पटवार मंडल एवं भानोत कमेटी में वित्तिय स्वीकृति से शेष पटवार मण्डल एवं भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तिय स्वीकृति सहित हमारी अन्य मांगों को पूरा करा जाए।
इस दौरान पटवार संघ के अध्यक्ष मनीष मीणा, जिलाध्यक्ष मनोज मीणा, सुखविंद्र सिंह, पूनम, दाताराम गुर्जर, कृष्णवीर चौधरी, रवींद्र तुंगर, ब्रह्मा राठी, जाहिद हुसैन आदि पटवारी मौजूद रहे।