अवैध पत्थरों से भरा बिना नंबरी मैसी ट्रैक्टर डीआई 241 मय ट्रांली को किया जप्त

Jan 7, 2024 - 10:26
Jan 7, 2024 - 12:50
 0
अवैध पत्थरों से भरा बिना नंबरी मैसी ट्रैक्टर डीआई 241 मय ट्रांली को किया जप्त

वैर ....पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज भरतपुर रुपिंदर सिंध आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा के निकट पर्यवेक्षण में एवं सीताराम बैरवा वृताधिकारी वृत भुसावर के निर्देशानुसार अवैध खनन के विरुद्ध आमसूचना जुटाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 6.1.2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैर लाखन सिंह मीणा, उप अधीक्षक पुलिस वृत भुसावर सीताराम बैरवा आरपीएस के सुपरविजन में थाना अधिकारी विनोद कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एएसआई शिवचरन मय जाप्ता कानि॰ जजवीर सिंह नं.21 65, कानि॰ पवन कुमार नं॰ 2036 द्वारा दौराने गश्त कार्यवाही करते हुए एक मैसी ट्रैक्टर डीआई 241 बिना नंबरी मय ट्रॉली अवैध पत्थरों से भरा हुआ को मुलजिम हाकिम सिंह के कब्जे से बिना बिल, बिल्टी व रावन्ना/ परमिशन नहीं होने पर बरामद कर जप्त किया गया है। अभियोग नं॰ 04/ 2023 धारा 379 आईपीसी व धारा 41,42 राजस्थान वन अधिनियम में पंजीबद्ध कर मुलजिम हाकिम सिंह से अनुसंधान जारी है।

 गठित टीम

  • 1. शिवचरन एएसआई पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर 
  • 2.पवन कुमार कानि॰नं॰2036 पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर 
  • 3. जजवीर सिंह कानि॰ नं॰ 2165 पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow