धूल फांक रहें जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे बोरबेल

वैर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) क्षेत्र के कई गावों में जल जीवन मिशन योजना के तहत जनता की गाड़ी कमाई से लगे बोरबेल धूल फांक रहें है। जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा जनता भुगत रही है। इसकी एक छोटी सी बानगी गाँव जटवलाई में लगे बोरबेल को देखकर लगाई जा सकती है। बोरबेल कई महीनों से बंद पड़ा है। हाल इतना बुरा है कि ग्रामीणवासी व सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राऐ पीने के पानी के लिए दूसरे गावों से पानी लाने को मजबूर है।ग्रामीण वासियो ने कई बार जिम्मेदारो को इस समस्या से अवगत करया लेकिन कोई समाधान नही निकला।
गाँव जटवलाई में जल जीवन मिशन योजना के तहत अधिकांश घरों में नल कनेशन है। ग्रामीणवासियों का कहना है की खराब पड़े बोरबेल को अतिशीघ्र सही कराया जाये। नही तो ग्रामीणवासी धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेगे।






