होली के त्योहार पर माहौल खराब किया तो सख्ती से निपटेगी पुलिस

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) होली पर किसी भी तरह का हुडदंग या नई परंपरा नहीं होने दी जाएगी। माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। यह बात सीओ पुलिस ने पुलिस चौकी में सीएलजी सदस्यों की बैठक के दौरान कही।
हाल ही में रमजान एवं होली के त्यौहार को मध्य नजर रखते हुए पुलिस चौकी लक्ष्मणगढ़ में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीओ कैलाश जिंदल ने कहा कि सौहार्द का पर्व है। सभी को एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पर्व को मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिस तरह से नशे का चलन बढ़ रहा है वह ठीक नहीं है। इसलिए नशे को रोकने में पुलिस की मदद करें और बच्चों पर निगाह रखे।
थाना अधिकारी नेकीराम चौधरी ने बताया कि प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा पुलिस मोबाइल वाहन भी शहर में निगरानी बनाए रखेंगे। होली के नाम पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






