एक्सप्रेस-वे हाईवे पर प्लास्टिक बैरिकेटिंग से टकराई कार करीब आधा दर्जन लोग घायल

अलवर (अनिल गुप्ता) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र मौजपुर के सामने चैनेज नम्बर 118/100 पर सोमवार रात कार पलट गई। कार में सवार 3 बच्चे व दो महिलाओं सहित 6 जने घायल हो गए। जिसमे मनीष, गौरव, ज्योति, सोनिया व जोगेंद्र सहित 6 जने सवार थे। दुर्घटना में एक छोटी बालिका को जयपुर रैफर कर दिया। बच्चो को भी चोटें लगी हैं। ये सब लोग जयपुर शादी समारोह में जा रहे थे। कार चालक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि गुड़गांव से जयपुर जाते समय उनकी कार पिनान के पास पलट गई। असल में यहां हाइवे के बीच में पीले रंग के डिवाइडर लगे थे। जब डिवाइडर के बगल से कार को लेने लगे तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद कर हाइवे पर ही पलट गई। जिसके कारण तीन बच्चो को चोट लगी है। दो महिलाएं थी व एक बालिका को गम्भीर चोंट लगने के कारण अलवर से जयपुर रैफर कर दिया। बाकी को गंभीर चोंट नही लगने के कारण उपचार के बाद छुट्टी देदी है।






