बिना स्वीकृति रायपुर किले में जबरन घुस किया पूजा का प्रयास, 7 गिरफ्तार

नारेबाजी से माहौल गरमाया, बाजार रहे बंद,आधे दर्जन वाहन जब्त

Mar 17, 2022 - 03:39
 0
बिना स्वीकृति रायपुर किले में जबरन घुस किया पूजा का प्रयास, 7 गिरफ्तार

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा पुलिस की बिना स्वीकृति के भजन संध्या के बहाने रायपुर किले  के अंदर घुसकर पूजा करने के प्रयास व नारेबाजी से माहौल गरमा गया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से बाहर निकालकर दो मुकदमें दर्ज करते हुए एकबारगी सात लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। भजन संध्या के लिए बजाए जा रहे डीेजे के साथ ही आधा दर्जन दुपहिया वाहन भी जब्त कर लिये। उधर घटना के बाद रायपुर में दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रहे। लोगों ने गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग करते हुये चेतावनी भी दी। उनका कहना था कि जब तक वे लोग रिहा नहीं होंगे। बाजार नहीं खोले जायेंगे। उधर, पुलिस का कहना है कि बाजार मांडल की घटना को लेकर बंद रखे थे। कस्बे में शांति है। एहतियातन पुलिस गश्त कर स्थिति पर निगाह रखे हुये है। रायपुर थाना प्रभारी भागीरथ सिंह के मुताबिक कस्बे के विशाल वैष्णव ने 13 मार्च को सूचना दी कि उसकी मन्नत पूरी हुई है और 15 मार्च को गढ़ परिसर में भजन संध्या करेगा। इस पर थाना प्रभारी ने वहां भजन संध्या करने से मना कर दिया। साथ ही एसडीएम से दोनों पक्षों की अलग-अलग मीटिंग भी करवा दी गई। इसके बाद भजन संध्या रायपुर गढ़  से 100-150 मीटर दूरी पर स्थित आवरा चौक में करने पर भी सहमति बन गई।  इस मीटिंग के बाद 15-20 लोग थाने से मीटिंग खत्म होते ही सीधे गढ़ में चले गये। नारेबाजी की। इसकी भनक लगते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और भगा दिया। उधर, इस घटना से दूसरे समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। इसके बाद रात को तय स्थान पर भजन संध्या शुरू हुई। रात सवा ग्यारह बजे 10 -15 लोग गढ़ पर पहुंचे और पूजा करने अंदर जाने की जिद करने लगे,
 पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इन लोगों को खदेड़ दिया। ये लोग भजन संध्या स्थल पर गये और नारेबाजी करने लगे। इस पर थाना अधिकारी की सूचना पर उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुये नियम तोड़कर रात 12 बजे तक चलाये जा रहे डीजे व अन्य उपकरणों के साथ ही 5 बाइक व एक स्कूटर को जब्त कर लिया। साथ ही सात लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।  थाना प्रभारी ने बताया कि रात 12 बजे तक डीजे चलाने पर डीजे जब्त कर संचालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं दूसरा मुकदमा तौसिफ की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया। इसमें नाथूलाल शर्मा, विशाल वैष्णव, भैंरूसिंह , चतर सिंह आदि को आरोपित बनाया है। इन पर धार्मिक भावना भड़काने व रात को पूजा करने का प्रयास करने के आरोप लगाये गये हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है