भारत सरकार द्वारा की अग्निपथ योजना को वापस लेने को मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित लक्ष्मी गार्डन परिसर में सोमवार को विधायक बाबूलाल बैरवा की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अग्नीपथ योजना को लेकर सभा का आयोजन कर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा गया।
सभा में विधायक बैरवा ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा देश में अनेक ऐसे कानून लाए गए हैं जिनको लेकर आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ी है। अब अग्निपथ योजना को लाया गया है जिसमें 4 साल के बाद सेवानिवृत्त होने पर युवा कहां जाएगा जिसको लेकर युवाओं में असंतोष और आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते देश में आज जगह-जगह आग लग रही है मोदी सरकार ने बिना सोचे समझे यह योजना लागू की है और इस योजना को वापस लेना होगा। सभा के बाद मोदी सरकार के विरोध मे नारेबाजी करते कस्बे के मुख्य मार्ग से विशाल रैली निकालकर तहसीलदार हनीफ खान को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि जल,थल,नभ तीनों सेनाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना भारत सरकार के द्वारा आरंभ की जा रही है जो कि गलत है अग्निवीर योजना में 4 साल के सेवाकाल का मतलब होगा उसके बाद अन्य नौकरियां उनकी पहुंच से बाहर होंगी और 4 साल की अवधि पूरी करने वाले सैनिक पुन: सेवा के लिए पात्र नहीं होंगे। युवाओं के बढ़ते असंतोष के कारण इस अग्निपथ योजना को शीघ्र वापस ले। इस मौके पर अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बेरवा, पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश उर्फ पिंकू श्याम शर्मा, वीरू बेरवा सीएल यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिब्बो राम बराड़ा, घनश्याम शर्मा महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पा चौधरी सरपंच संघ के अध्यक्ष दुर्बल जाटव प्रशांत बैरवा हरि ओम सहाडी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे