पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय कुन्दनलाल मिगलानी की पुन्यतिथि आज:मिगलानी निवास पररखा गया पुन्यतिथि कार्यक्रम
हजारों की संख्या में लोगों ने हुए श्रद्धांजलि अर्पित की,संख्या में सभी पार्टियों के पूर्व और मौजूदा विधायक,नेताओं ने की शिरकत,राजस्थान के पूर्व समाज कल्याण मंत्री और कद्दावर नेता थे,
88 वर्ष की उम्र में 3 दिसंबर 2019 को हुआ था निधन,कुन्दनलाल मिगलानी सन् 1933 को जन्में थे,1952 को राजनीतिक में रखा था कदम,
गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर, राजस्थान/ फतेह सागर) राजस्थान के पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय कुन्दनलाल मिगलानी की पुन्य तिथि पर आज स्वर्गीय कुन्दनलाल मिगलानी के पोते हरजीत उर्फ हैल्पी मिगलानी की ओर से पुन्य तिथि श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम का बड़ा आयोजन रखा गया.कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग सभी पार्टियों के पूर्व और मौजूदा विधायक,नेताओं ने शिरकत कर राजस्थान के पूर्व राज्यमंत्री कद्दावर नेता स्वर्गीय कुन्दन लाल मिगलानी को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें कार्यों को याद किया गया.उनके कार्यकाल पर प्रकाश डाला गया.दरअसल सन् 1933 को जन्मे और सन् 1952 को राजनीतिक में कदम रखा था.उन्होंने ग्राम पंचायत वार्ड पंच से लेकर राजस्थान विधानसभा के मंत्री पद तक का सफर तय किया.सन् 1985 में श्री गंगानगर की श्री करणपुर विधानसभा से चुनाव लड़कर 21 हजार मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.सन् 1990 में भैरों सिंह शेखावत पूर्व उपराष्ट्रपति का विश्वास जितकर बीजेपी के सैबल पर विधायक का चुनाव जिते.मिगलानी नवीं राजस्थान विधानसभा में करणपुर निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.90 के दशक में भैरो सिंह शेखावत की सरकार में दो वर्ष तक कुन्दन लाल मिगलानी समाज कल्याण मंत्री रहे.इसके बाद 2008 में वसुंधरा सरकार में राजस्थान पंजाबी अकादमी के पहले अध्यक्ष बने थे.88 वर्ष की उम्र में कुन्दनलाल मिगलानी का 3 दिसंबर 2019 को निधन हो गया था.अधिक उम्र और स्वास्थ्य संबंधी कारणों के बावजूद वे राजनीतिक सामाजिक गतिविधियां बेदाग रही.कुन्दनलाल मिगलानी एक ऐसे नेता थे जब जन समस्याओं को लेकर जब वे अपने निवास पर नियमित रूप जनमानस की समस्या का समाधान करते तो इनके पास उनकी पार्टी के ही नहीं बल्कि हर पार्टी वर्ग के लोग भी अपनी समस्या को लेकर आते थे.इसके साथ कुन्दनलाल मिगलानी इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राज्य मंत्री भी रहे.वे सहकारिता एवं समाज कल्याण विभागों की संसदीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी रहे.प्रदेश में जब पहली बार भैरोंसिंह शेखावत मुख्यमंत्री बने तब कुन्दन लाल मिगलानी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. स्वार्गीय कुन्दन लाल मिगलानी मूलरूप से श्रीगंगानगर जिले में सीमावर्ती गजसिंहपुर कस्बे के निवासी थे.पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय कुन्दनलाल मिगलानी की पुन्य तिथि पर पूर्व खनन मंत्री के पुत्र समन दिप, कांग्रेस विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, पूर्व मंत्री काका हरेंद्र सिंह श्री करनपुर, विभिन्न विभिन्न पार्टियों के नेतागणों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की।