जितेंद्र मेघवाल के परिवार में किसी एक को सरकारी नौकरी व एक करोड की सहायता राशि की मांग
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) जितेंद्र पाल मेघवाल पुत्र देवाराम मेघवाल निवासी बारा तहसील बाली जिला पाली की हत्या के दोषियों को तुरंत सजा देने हेतु फास्टट्रैक का गठन कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी आसपुर प्रवीण कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि मृतक जितेंद्र पाल मेघवाल के परिवार को ₹1करोड का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए मामले में जल्द से जल्द अनुसंधान पूरा कर इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जा कर आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए उम्मीद में की जाने वाली इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए उक्त मामले में संयुक्त आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देने का प्रावधान किया जाए इस अवसर पर समाज अध्यक्ष रमेश यादव जिला अध्यक्ष मगनलाल भी आर्मी जिला महासचिव अमृतलाल सचिव ओमप्रकाश आसपुर गोतम भाई यादव कमलेश यादव साबला आसपुर पिडावल बड़लिया सहित यादव समाज के समाज जन मौजूद थे।