विद्युत कटौती से परेशान किसानों ने चंवरा जीएसएस पर किया विरोध
झुंझुनू (राजस्थान, सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी क्षेत्र में लगातार हो रही सुबह-शाम घरेलू विद्युत कटौती तथा थ्री फेज बिजली कम आने से परेशान हीरवाना गांव के किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं ने बुधवार को चंवरा जीएसएस पर विरोध जताते हुए सप्लाई कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। किसानों ने बताया कि चंवरा जीएसएस पर थ्री फेज विद्युत सप्लाई 6 घंटे से कम दी जा रही है तथा बार-बार कटौती की जा रही है। वही घरेलू उपभोक्ताओं ने बताया कि शाम को 6:00 से 9:00 तक विद्युत की सप्लाई बंद रहती है जिससे खाना बनाने में महिलाओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है
वही बोर्ड एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की परीक्षाएं भी नजदीक है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। नाराज किसानों ने कहा कि विभाग समय रहते विद्युत सप्लाई को सही नहीं करता है तो मजबूरन किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। मौके पर मौजूद विभाग के जेईएन संदीप घायल ने किसानों को आश्वस्त किया कि आज से थ्री फेज विद्युत सप्लाई पूरी 6 घंटे दी जाएगी। वही घरेलू बिजली के बारे में जेईएन ने कहा कि विद्युत की कमी के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार सुबह शाम लाइट की कटौती की जा रही है। इस दौरान सुशील कुमार महण, धर्मेंद्र कड़ाला, दातार सिंह शेखावत, रतन सिंह शेखावत, जीताराम सैनी, सुबेदार किशोर मूड, रणजीत सिंह शेखावत सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।