आबकारी विभाग भरतपुर बयाना ने भुसावर इलाके में की बड़ी कार्यवाही
वैर ,भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भुसावर-थाना इलाके में आबकारी विभाग बयाना और भरतपुर की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में लाखो रुपए की शराब जप्त की है जप्त की गई शराब की कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है।
आबकारी विभाग के अधिकारी दिगंबर सिंह ने बताया की रविवार को भुसावर थाना इलाके के गांव उलूपुरा में आबकारी विभाग की बयाना और भरतपुर टीम ने कार्यवाही की ।कार्यवाही के बाद आबकारी विभाग की टीम ने गांव उलुपुरा निवासी विजय सिंह मीणा के घर पर कार्यवाही के बाद दो सौ पेटी देशी, विदेशी शराब भारी मात्रा में जप्त की गई ।जिसकी कीमत तीन लाख रुपए बताई गई है ।
उन्होंने बताया की भुसावर थाना इलाके के गांव उलुपुरा में एक घर पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है ।
शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से शराब बिक्री को लेकर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में दो सौ पेटी देशी ,विदेशी शराब जप्त की गई । आबकारी विभाग की ओर से कार्यवाही के बाद जप्त की गई शराब की दो सौ पेटियों में भरी देशी विदेशी शराब को आबकारी विभाग की टीम पिक अप में रख कर भरतपुर ले गए
आबकारी विभाग का अनुज्ञा पत्र की समय सीमा खत्म होने के बाद अवैध रूप से शराब बेची जाने की शिकायत पर आबकारी विभाग और भुसावर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की गई है भुसावर इलाके में भुसावर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही से हड़कंप मच गया है आबकारी विभाग की ओर से गांव उलूपुरा निवासी विजय सिंह मीणा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।