ड्राई डे के दिन खूब बिकी शराब: आबकारी विभाग एवं जिम्मेदारों की आंखें बंद
श्रीगंगानगर (राजस्थान) रायसिंहनगर देश की आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर पूरे प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया गया था, आबकारी विभाग ने 14 अगस्त की रात 8:00 बजे के बाद देसी अंग्रेजी शराब की दुकानों के शटरों पर सील लगा दी थी, शराब की बिक्री पर पूर्णत: रोक थी, परंतु 15 अगस्त के दिन ड्राई डे होने के बाद भी शहर में लगभग सभी शराब ठेकों पर दिन में व रात 10 बजे तक शराब बिकती देखी गई, पूरे शहर के लोगों ने ड्राई डे के दिन शराब की बिक्री को होते हुए देखा, लेकिन आबकारी विभाग को पूरे शहर में कहीं भी शराब बिकती नजर नहीं आई, ठेकेदारों के कारिंदे चोर रास्तों से शराब की महंगे दामों पर बिक्री कर रहे थे, जिसकी वीडियो कल सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी ,60 रुपए वाला पव्वा 90-100 रुपए में बेचा जा रहा था
हैरानी की बात है कि मुख्य बस स्टैंड, मेन बाजार, 11 टीके फाटक खाना खजाना होटल के पास ,23 पीएस रोड़ पर दिन भर पुलिस व आबकारी के गश्ती दल आ-जा रहे थे, फिर भी शराब की दुकानों पर नाजायज रूप से बिक्री हो रही थी, आबकारी महकमे के अधिकारी सब कुछ देखते हुए भी चुप्पी धारण किए हुए थे, सवाल यह है कि आखिरकार आबकारी विभाग नियमों की पालना नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है
संजय बिश्नोई की रिपोर्ट