राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम का हुआ आयोजन
खैरथल (खैरथल-तिजारा) हीरालाल भूरानी
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के अतंर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों में से 9 अगस्त को प्रारंभ "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रर्यम के अतंर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्र की एकता व अखडंता को बनाए रखने व देश की रक्षा व प्रगति के लिए खुद को समर्पित करने हेतु एक हाथ में मिट्टी लेकर पचं प्रण प्रतिज्ञा ग्रहण की। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वयं सेविकाओं ने एनएसएस द्वारा गोद ली गई बस्ती, महाविद्यालय परिसर व खेल मैदान पर पौधारोपण भी किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज चोपड़ा ने बताया कि अगस्त क्रांति के दिन से स्वतंत्रता दिवस तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिसका समापन स्वतंत्रता दिवस को होगा। इस कार्यक्रम में मातृभूमी की रक्षा के लिए शहीद हुए वीरों का वदंन भी किया जाएगा। प्राचार्य डॉ राजकुमार गोयल ने स्वयं सेविकाओं को निरंतर देश सेवा में रत रहने व देश की खातिर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की वीरगाथाओं के बारे में बताया। प्रो डॉ. उमा शर्मा ने शहीदों को दिए जाने वाले परमवीर चक्र, शौर्य चक्र आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस कार्यक्रम में प्रकाश चौधरी,सरेश यादव,वसीम खान आदि महाविद्यालय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।