खैरथल के कई वार्डों में भरा बारिश का पानी,नगरपालिका नहीं कर रही समाधान
खैरथल, अलवर , हीरा लाल भूरानी
खैरथल कस्बे में पिछले तीन दिनों से आ रही तेज बारिश ने नगरपालिका के सफाई के दावों की पोल खोल दी। कस्बे के अनेक वार्डों में नालों की सफाई नहीं होने से बारिश के दौरान नालों का गंदा पानी सड़क पर बह निकला एवं निचली कालोनियों में प्रवेश कर गया। बारिश के पानी से वार्ड नंबर 16,17,18,19,20 व 21 आदि प्रभावित होते हैं।इन वार्डों में बारिश का पानी मकानों में घुस जाता है। सड़कें लबालब हो जाती है जिससे आवागमन में वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं स्कूली बच्चों को पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों ने कई बार इस समस्या को लेकर नगरपालिका को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि नालों की सफाई के लिए हर वर्ष लाखों रुपए का बजट स्वीकृत होता है लेकिन नियमित सफाई नहीं होने के कारण समस्या ज्यों कि त्यों बनी रहती है।