विद्यार्थी आगे बढ़ें, संसाधन उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी .... डॉ राजकुमार शर्मा

May 19, 2023 - 07:01
May 19, 2023 - 07:29
 0
विद्यार्थी आगे बढ़ें, संसाधन उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी .... डॉ राजकुमार शर्मा

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती टोंक छीलरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3कक्षा कक्षों व बरामदे का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने अनावरण पट्टिका का लोकार्पण किया और फीता काटा। विधायक कोष से बने 2कक्षा कक्ष और सरपंच शोभा कंवर द्वारा उनके पति स्वर्गीय सुगन सिंह शेखावत की स्मृति में बनवाए 1 कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया गया। अध्यक्षता सरपंच शोभा कंवर ने की। ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा के साथ विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत किया।

विशिष्ट अतिथि प्रधान दिनेश सुंडा, एसडीओ सुमन सोनल व तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा थे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी आगे बढ़ें, उन्हें संसाधन उपलब्ध करवाना हमारी जिम्मेदारी है। नवलगढ़ क्षेत्र के सभी विद्यालय हर आधुनिक सुविधा से युक्त किए जा रहे हैं। नवलगढ़ के ग्रामीण स्कूलों के विद्यार्थी भी अपना परचम फहरा रहे हैं। गुणवत्ता और संस्कार युक्त शिक्षा देना अध्यापकों की जिम्मेदारी है। प्रधानाचार्य संजू नेहरा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिपस बजरंगलाल जांगिड़, उपसरपंच किशन लाल गुर्जर, पूर्णसिंह शेखावत, रक्षपालसिंह शेखावत, रामलाल जांगिड़, मनीराम जांगिड़, शंकर लाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, श्रवण मेघवाल, धूड़ाराम सैनी, मेघाराम सैनी, शिवपाल राम सैनी, रामधन दर्जी, शिशुपाल मूंड, मुकुंदाराम सुंडा, सीताराम मूंड, करणीराम, सतीश मूंड समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................