बसपा की बैठक में पालिका चुनावों को लेकर चर्चा
बयाना भरतपुर
बयाना 21 नवम्वर। बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक यहां के ब्रम्हबाद रोड स्थित रविदास आश्रम पर मोतीलाल पार्षद की अध्यक्षता व प्रदेश अध्यक्ष भगवानसिंह बाबा के मुख्य आतिथ्य में हुई। जिसमें करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं व पालिका चुनाव के प्रत्याशीयांे आदि ने भाग लिया। बैठक में कस्बे में आगामी 11 दिसम्बर को होने जा रहे नगरपालिका के चुनावों व चुनावी रणनीती सहित प्रत्याशीयांे के चयन को लेकर भी आपसी चर्चा की गई। उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व बसपा की रीती नीतीयों में विश्वास रखने वाले लोगों से एकजुट होने का आव्हान करते हुए कहा कि वह भाजपा व केन्द्र की सरकार की तानाशाही और मनमानी से कतई विचलित ना हो बल्कि अब उन्हें एकजुट होकर जनता के लिए काम करने और पार्टी को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस बार भरतपुर जिले की नगरपालिकाओं में होने वाले चुनावों में बसपा के प्रत्याशी खडे कर पालिकाआंे में हाथी को प्रवेश दिलाया जाएगा। उन्होंने बयाना कस्बे के विभिन्न वार्डों में बसपा के प्रत्याशी जीतकर आने का दावा करते हुए कहा कि इस बार बोर्ड का गठन बसपा के बिना नही हो सकेगा। बैठक में पार्टी के जिला कार्यालय सचिव सीपी गौतम, जिला प्रभारी विशम्भर राठी, पार्षद सुरेशचंद, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी डीसी बौद्ध, अध्यक्ष राजवीर, शहर अध्यक्ष लखन सैनी, पूर्व पार्षद रमेश महावर, सोहनसिह, बौद्ध, दिनेश, मनोज पिप्पल, नवीन वंशीवाल, आदि भी मौजूद रहे।
बयाना संवाददाता राजीव झालानी