बयाना में आज फिर टिड्डीयों का हमला

Jun 30, 2020 - 01:43
 0
बयाना में आज फिर टिड्डीयों का हमला

बयाना भरतपुर

बयाना 29 जून। बयाना उपखंड के गा्रमीण क्षेत्रों में सोमवार को सुबह सवेरे फिर से  टिड्डी दल ने हमला कर ग्रामीणों व किसानों की बैचेनी बढा दी। कई गांवों के आसमान में इस दिन टिड्डीयों को उडते देख ग्रामीण व किसान खेतों की ओर आ गए और शोर मचाकर व थाली ,परात व ढोल आदि बजाकर टिड्डीयों को खदेडा। इस दिन यहां के गांव विड्यारी, नगला निर्भान, सालाबाद, दहगांवा, नगला छीतरीया, नयागांव नगला भगौर, व पुराबाईखेडा के आसपास टिड्डी दल मंडराते देखे गए। जो काफी छितराई हुई अवस्था में थे। ग्रामीणों की माने तो यह छितराए हुए टिड्डी दल गांव पुराबाईखेडा की ओर  होते हुए रूदावल क्षेत्र की ओर उड गए थे। कृषि अधिकारीयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टिड्डीदल इस  दिन रूपवास क्षेत्र के गांव महलपुरचूरा व वंशीपहाडपुर होते हुए उत्तरप्रदेश सीमा में कूच करने की सूचना मिली है। इससे पहले रविवार को भी यहां के गांव खरैरी खानखेडा, कटारियापुरा, आदि गांवों की ओर भी टिड्डीदल देखे गए थे।  किसानों ने बताया कि टिड्डीयां खेतों में खडी व बोई गई सभी तरह की फसलों  व वनस्पतियों के लिए विशेष नुकसान दायक होती है। यह पलभर मंे खेत में खडी फसलों को चट कर सफाया कर देती है।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow