आज से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा,एक बस चलाकर लेंगे ट्रायल

दो माह से अधिक समय से बंद पडी रोडवेज बस सेवा आज गुरूवार को ट्रायल के बतौर शुरू की जाएगी। आज पहले दिन हिण्डौन आगार की ओर से हिण्डौन से भरतपुर वाया बयाना होते हुए मात्र एक बस चलाई जाएगी

May 28, 2020 - 03:02
 0
आज से शुरू होगी रोडवेज बस सेवा,एक बस चलाकर लेंगे ट्रायल

बयाना भरतपुर

बयाना 27 मई। कोरोना संकट व लाॅकडाउन के चलते दो माह से अधिक समय से बंद पडी रोडवेज बस सेवा आज गुरूवार को ट्रायल के बतौर शुरू की जाएगी। आज पहले दिन हिण्डौन आगार की ओर से हिण्डौन से भरतपुर वाया बयाना होते हुए मात्र एक बस चलाई जाएगी। जबकि भरतपुर आगार की ओर से इस मार्ग पर अभी कोई बस चलाने की तैयारी नही है। अस्थि कलश यात्रा स्पेशल बस सेवा को लेकर भी रोडवेज निगम की ओर से बडी बडी घोषणाऐं व प्रचार प्रसार किया जा रहा है। किन्तु बयाना ही नही भरतपुर जिले में भी अभी तक अस्थि कलश यात्रा सेवा की एक भी रोडवेज बस नही चलाई जा सकी है। भरतपुर डिपों के मुख्य प्रबंधक अवधेश शर्मा ने बताया कि गुरूवार को हिण्डौन आगार की ओर से ट्रायल के तौर पर एक बस शुरू की जा रही है जो हिण्डौन से प्रातः 7.15 बजे चलकर 8 बजे बयाना और 9 बजे भरतपुर पहुंचेगी। यही बस दोपहर बाद फिर से 4 बजे भरतपुर से रवाना होकर बयाना होते हुए हिण्डौन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यात्री भार सही निकला तो और भी बसें शुरू की जाऐंगी। इस दौरान यात्रीयों की थर्मल स्क्रिनिंग के लिए बयाना व भरतपुर बस स्टैंडों पर एक एक कर्मचारी तैनात रहेेंगे।  जो यात्रीयों की स्क्रिनिंग करेंगे। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow