नवगठित नगर पालिका में चुनाव की तैयारी! स्वायत शासन विभाग ने जिला कलेक्टरों को होमवर्क पूरा करने के दिए निर्देश

Dec 23, 2023 - 08:46
 0
नवगठित नगर पालिका में चुनाव की तैयारी! स्वायत शासन विभाग ने जिला कलेक्टरों को होमवर्क पूरा करने के दिए निर्देश

जयपुर,राजस्थान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के होते ही स्वायत शासन विभाग भी नवगठित निकायों को लेकर सक्रिय हो गया है अब ऐसे में 86 नगर पालिकाओं का सीमा क्षेत्रफल जनसंख्या वार्डो का आरक्षण के आधार पर वर्गीकरण होगा विभाग के इस होमवर्क के आधार पर सरकार यह चुनाव कराने का फैसला करेगी इसके लिए संबंधित सभी जिला कलेक्टर को तत्काल जानकारी भेजने के निर्देश दिए गए हैं अभी तक वहां न तो परिसीमन हो पाया है और नहीं चुनाव प्रक्रिया- उनकी इमारत तक का पता नहीं केवल नगर पालिकाओं की संख्या बढ़कर वाही वाही लूटी गई इससे स्थानीय लोगों को नगर पालिकाओं से जुड़ी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं

सरपंचों को सौप हुआ जिम्मा :-
नवगठित नगर पालिकाओं में अभी तक संबंधित सरपंचों को ही सभापति का जिम्मा सोप हुआ है इनमें से ज्यादातर कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े हुए लोग हैं इन ग्राम पंचायत में जो सबसे बड़ी है उसके सरपंच को सभापति और वार्ड पंचों को सदस्य माना गया है

सत्ता बदलते ही बदली विकास की रहा :-
नगर पालिकाओं के पास कर्मचारियों से लेकर संसाधन का अलग सिस्टम होगा इसमें सफाई, लाइट, ड्रेनेज, सीवरेज मुख्य रूप से है नई स्कीम तत्काल लाई जा सकेगी  महत्वपूर्ण यह है कि सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान,जोनल प्लान बनाना अनिवार्य हो जाएगा।

नव गठित नगरपालिकाओं में चुनाव की तैयारी!
अजमेर -सावर
अलवर-लक्ष्मणगढ़ ,रामगढ़,बानसूर,मण्डावर,गोविन्दगढ़,कोटकासिम, बर्डोद,बड़ौदामेव,बहादरपुर,टपूकड़ा, नीमराना,मुबारिकपुर, नोगावा,रैणी,कठूमर,मुण्डावर, मालाखेड़ा
• नागौर- बोरावड़, जायल, बासनी
• टोंक- दूनी
• भीलवाड़ा- हमीरगढ़, रायपुर
- बीकानेर- खाजूवाला
• हनुमानगढ़ - टिब्बी, गोलूवाला
• गंगानगर- लालगढ़ जाटान
• जयपुर- बस्सी, पावटा- प्रागपुरा, नरायना, मनोहपुर, वाटिका, फागी, दूदू
• सीकर- दांता, अजीतगढ़
• झुंझुनूं-गुढ़ागौडजी, सिंधाना, पाँख
• दौसा- मण्डावर, सिकराय, भांडारेज, लवाण, बसवा, रामगढ़- पचवारा
• भरतपुर- सीकरी, उच्चैन
• धौलपुर- सरमथुरा, बसेड़ी
• करौली- सपोटरा, मण्डरायल
• सवाईमाधोपुर- बामनवास, बौंली, खिरनी, वजीरपुर
• जोधपुर- भोपालगढ़, बालेसर, बाप, शेरगढ़
• बाड़मेर- सिवाना
• जैसलमेर- रामदेवरा
• पाली-मारवाड़ जंक्शन, रानीवाड़ा
• सिरोही- जावाल
• जालौर - आहोर
•उदयपुर- ऋषभदेव, सेमारी, मावली, वल्लभनगर, खैरवाड़ा,सराड़ा-चावंड
• चित्तौड़गढ़- आकोला
• राजसमंद- भीम
• बांसवाड़ा- घाटोल
• प्रतापगढ़- धरियावद, दलोट
• डूंगरपुर- सीमलवाड़ा, आसपुर
• कोटा- सुल्तानपुर, सुकेत
• बारां- अटरू, सीसवाली, कलवाड़ा
• बूंदी- हिण्डौली, देई

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................