राम आदर्श विद्यापीठ उ. मा. विधालय ने मनाया 34 व स्थापना दिवस
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) श्री राम आदर्श विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज विद्यालय का 34 व स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। संस्था के प्रवंध निदेशक अजीत सिंह सैनी ने उन सभी प्रबुद्ध जनो , स्टाफ साथियों , अभिभावकों को धन्यवाद किया जिन्होंने विधालय की उन्नति में अपनी भागीदारी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से निभाई। विधालय की 34 वर्षो की यात्रा वर्ष 1991 में विद्यालय की नींव रखने से लेकर वर्तमान तक की शैक्षिक उपलब्ध्यिों के बारे में बच्चो को अवगत कराया |
इस मोके पर संस्था के निदेशक ने सभी को सन्देश दिया ‘जीवन की संतुष्टि के लिए मेहनत और संघर्ष सबसे आवश्यक होते हैं। आप कुछ भी कर लें, बिना संघर्ष के आपके जीवन की नैय्या को किनारा नहीं मिलने वाला। जब जीवन का सबसे मूल्यवान सच संघर्ष ही है तो हममें से हर किसी को इससे बचने की कोशिश नहीं करना चाहिए।
लोकेश कुमार सैनी ने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक के महत्त्व को बतलाते हुए कहा शिक्षक एक कड़ी है जो बच्चे के अन्दर छुपी प्रतिभा को परखता है । विधार्थी के लिए सही मार्ग प्रदान करता है ।जो व्यक्तित्व को आदरणीय बनाता है । समापन के पश्चात संस्था निदेशक ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
- कमलेश जैन