सामाजिक समारोह मे पर्यावरण सेवकों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
जोधपुर:- कोशिश पर्यावरण सेवक टीम ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण विद् खम्मू राम विश्नोई के नेतृत्व में गुरु कृपा गार्डन 80 फुट रोड जोधपुर में ढाका परिवार के घर आयोजित वैवाहिक समारोह में पर्यावरण सेवकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व नशे की सार्वजनिक मनुहार न करने की शर्त पर सभी मेहमानों को निः स्वार्थ भाव से जलपान कराते हुए प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया, साथ ही साथ भोजन करते समय झूठा न छोड़ने हेतु लोगों को भोजन शाला मे अलग अलग जगह तख़्तिया लगाकर संदेश दिया |
कोशिश पर्यावरण सेवक टीम जोधपुर के प्रभारी जगराम मान्जु ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण सेवक टीम पिछले ढाई दशक से भारत ही नहीं विश्व स्तर तक पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आज ढाका परिवार के वेवाहिक समारोह में पहुँची इस टीम से जुड़े पर्यावरण सेवक स्टेट अवार्डी जगदीश प्रसाद बिश्नोई धोरीमना टीम प्रभारी , पूना राम विश्नोई मान्जु जांबा, मांगी लाल ढाका, युवराज जाणि, महेंद्र जाणी, श्याम सुंदर खिचड़ ने पुरे दिन निः स्वार्थ भाव से सेवा दी|
समारोह में पधारे मेहमान अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान मलखान सिंह बिश्नोई, AA क्लास ठेकेदार op धायल , बजरी यूनियन के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ढाका ने कोशिश पर्यावरण सेवक टीम के बहु आयामी पहल की तारीफ करते हुए बताया कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि टीम के कार्यों का सहयोग करते हुए हमें समाज सुधार मे सहयोग करना होगा |