झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से महिला की हुई मौत मामले में झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
झोलाछाप डॉक्टर को किया न्यायालय में पेश, न्यायालय ने झोलाछाप डॉक्टर को दो दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा । नारायणपुर कस्बे में एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत उपचार के दौरान हुई महिला की मौत के मामले में फरार चल रहे फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को दो दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंपा है। नारायणपुर थानाधिकारी शिंभू दयाल मीणा ने बताया कि 6 अप्रैल 2024 को महिला बबीता कंवर निवासी खरखड़ी खुर्द थाना बासदयाल सर्दी जुखाम से पीड़ित थी।वह अपने पुत्र को साथ लेकर उपचार करवाने आई थी। महिला बबीता कंवर झोलाछाप डॉक्टर राजू उर्फ राजेश सैनी की क्लिनिक पर दवाई लेने गई थी। जहां झोलाछाप डॉक्टर ने बिना जांच व महिला की सहमति से उपचार शुरू कर दिया। झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई थी। झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ 419,420,304, आईपीसी की विभिन्न विधाओं में मुकदमा दर्ज मृतक महिला के पति रामसिंह ने दर्ज कराया था। आरोपी झोलाछाप डॉक्टर के उपचार से पहले भी मौत हो गई थी।