कृत्रिम अंग सहायक उपकरण सहायता योजना के अंतर्गत लाभार्थी 21 मई तक करा सकेंगे ब्लॉक समाज कल्याण कार्यालय में अपना पंजीयन
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग महेंद्र कुमार ने बताया कि कृत्रिम अंग सहायक उपकरण सहायता योजना के अंतर्गत खैरथल तिजारा जिले मे निवासी दिव्यांगजन जिनका किसी दुर्घटनावश अंग (हाथ अथवा पैर) विच्छेदित हो गया है। वह कृत्रिम अंग उपकरण प्राप्त करने हेतु अपने उपखंड क्षेत्र के ब्लॉक समाज कल्याण कार्यालय में अपना नाम पंजीकृत करा सकते है। 21 मई तक लाभार्थी आवश्यक दस्तावेज के रूप मे विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन पीपीओ, आधार कार्ड, राशन कार्ड साथ लाकर पंजीयन कर सकते हैं। सम्पर्क सूत्र ब्लॉक तिजारा=समय सिंह 8104388600, मुंडावर=नवीन यादव 9887758474, किशनगढ़ बास=नीरज भडाना =9785571006, जयपाल सिंह=7737077993, कोटकासिम=तिलक शर्मा=8209853866।